Bakwas News

बीडीसी की बैठक में लंबित योजनाओं को पूरा करने पर चर्चा

बिक्रमगंज प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख कक्ष में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह उर्फ लाली सिंह की अध्यक्षता में की गई। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ अमित प्रताप सिंह ने सत्र 2024 – 25 के सभी लंबित योजनाओं की चर्चा करते हुए उसे तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया। साथ हीं सभी सदस्यों को सत्र 2025 – 26 के योजनाओं का चयन कर कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा। बैठक में चयनित योजनाओं के राशि कम करने का सवाल बीडीसी सदस्य अजय गाँधी सहित कई सदस्यों ने उठाया। बैठक की सूचना नियम के अनुरूप नहीं दिये जाने पर सदस्यों ने नाराजगी भी व्यक्त की। प्रधान लिपिक द्वारा कार्यालय में आदेशपाल नहीं होने की बात कहते हुए बीडीसी सदस्यों को स्वयं सदस्यों को बैठक की सूचना देने की बात कहने पर सदस्य भड़क गए। प्रधानलिपिक के व्यवहार से सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त किये। बैठक में उपप्रमुख कंचन देवी बीडीसी सदस्य अजय‌ गाॅंधी, शत्रुघ्न प्रसाद, प्रमोद सिंह, तिलक पासवान, सिरताज खान, छठू यादव प्रभावती देवी, सविता देवी, उमेश कुमार, रंजना कुमारी सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment