Bakwas News

पंचयात सरकार भवन मानी में जीपीपीएफटी ग्राम पंचायत प्लानिंग फैसिलिटेशन टीम की हुई बैठक

बिक्रमगंज प्रखंड के अंतर्गत मनी पंचायत में मुखिया लव जी कुमार गौतम की अध्यक्षता में जीपीपीएफटी ग्राम पंचायत प्लानिंग फैसिलिटेशन टीम की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में पंचायत के विकास के विभिन्न मुद्दों एवं जीपीपीएफटी की टीम के गठन के ऊपर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई पिरामल के प्रोग्राम लीडर कुश कुमार द्वारा जीपीडीपी के अंतर्गत आने वाले नौ प्रमुख थीम के ऊपर बात की गई साथ लो कॉस्ट और नो कॉस्ट के अंतर्गत हल्दी पंचायत थीम को रखा गया और उनके अंतर्गत आने वाले कार्य के ऊपर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई बताया गया की पंचायत में सभी गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण सत प्रतिशत होना सुनिश्चित हो पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र में स्कूल पूर्व शिक्षा के अंतर्गत सभी बच्चों का नामांकन होना सुनिश्चित हो साथ ही एनीमिया मुक्त बनाया जाए जिससे पंचायत में स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में सुधार हो सके इसके लिए सभी आशा आशा और आंगनवाड़ी को यह बताया गया कि अपने-अपने पोषक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी गर्भवती महिलाओं एवं किशोरी बालिका चिन्हित कर नियमित रूप से आयरन की गोली और वीकली आयरन फोलिक एसिड कार्यक्रम के तहत किशोरी बालिकाओं एवं बालकों का आयरन की गोली खिलाना सुनिश्चित करें साथ ही परिवार नियोजन और फाइलेरिया भी एक अहम मुद्दा है जिस पर काम करने की जरूरत है हम लोग काम कर ही रहे हैं और पंचायत में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें बैठक में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार द्वारा बताया गया कि मनी पंचायत में स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सभी प्रकार की दवा और जांच की सुविधा उपलब्ध है जिसका लाभ गांव के लोग लेना सुनिश्चित करें साथ ही मुखिया जी का कहना था कि स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री की मरामाती में हम सहयोग करेंगे मौके पर पंचायत के मुखिया लव जी कुमार गौतम जी वार्ड मेंबर कार्यपालक बासमती पाल आशा फैसिलिटी गीता कुमारी आंगनवाड़ी सभी आशा और जीविका के सदस्य उपस्थित थे

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment