बिक्रमगंज शहर के डुमरांव रोड में शिव मंदिर तेंदुनी के पास मंगलवार को काराकाट विधायक अरूण सिंह ने माँ गीता इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एवं साइस का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव डा. श्रीनिवास सिंह, विभिन्न पंचायतों के मुखिया और अन्य पंचायत प्रतिनिधि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। संस्थान के संचालक मुस्कान सिंह ने बताया कि उक्त संस्थान में पारा मेडिकल, नर्सिंग के प्रशिक्षण के साथ- साथ बीपीएससी, रेलवे, बैंकिंग, एस एस सी सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कुशल एवं प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों के द्वारा कराई जाएगी। संस्थान के संचालक मुस्कान सिंह, अशोक कुमार, कुणाल कुमारेश, अभिषेक सिंह एवं संस्थान के समस्त परिवार द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र, पुष्पमाला एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। मौके पर ब्यूटीशियन संजना पटेल, शिक्षक चंद्रमा पांडेय, रितेश राज, पूर्व जिला पार्षद मनोज यादव, पूर्व मुखिया मदन सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक ज्वाला सिंह, रामनाथ राम, बृजेश सिंह उर्फ राजू सिंह सहित कई लोग थे।