Bakwas News

दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त

कछवां पुलिस ने थाना क्षेत्र के कंचन टोला के पास से शनिवार को दोपहर 2 बजे अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है, जबकि चालक भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रोहतास रौशन कुमार केक्षनिर्देश पर बालू के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जांच शुरू किया गया। जिसमें कंचन टोला के पास से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया, जबकि दोनों ट्रैक्टर के चालक पुलिस की गाड़ी को आते देख कंचनटोला के पास गाड़ी छोड़ कर भाग गए। पुलिस गाड़ी को जब्त कर थाने लाई। इस संबंध में चालक और ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज कर विभागीय अधिकारी को रिपोर्ट भेज दिया गया है। जब्त ट्रैक्टर को पुलिस की निगरानी में रखा गया है।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment