बिक्रमगंज में पहली बार मास्टर एन्ड मिस बिक्रमगंज हैंडराइटिंग एक्सीलेंस कांटेस्ट का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता को डिहरी रोड स्थित रिस्टार्ट रिमेडियल क्लासेज ने प्रायोजित किया।आयोजन समिति के संयोजक आफ़ताब अंसारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन छात्र-छात्राओं को सुंदर और स्वच्छ लिखावट के प्रति प्रेरित करने के लिए किया गया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एक छात्र और एक छात्रा को मास्टर बिक्रमगंज और मिस बिक्रमगंज हैंडराइटिंग एक्सीलेंस अवार्ड-2024 से सम्मानित करते हुए एक-एक लैपटॉप प्रदान किया जाएगा।द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले एक छात्र या छात्रा को पुरस्कार – स्वरूप एक साइकिल तथा तृतीय स्थान से 50वें स्थान तक चयनित प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार के साथ प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे। आयोजन समिति की
सह संयोजका स्नेहा ने बताया कि आज सम्पन्न हुए इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से 820 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।यह प्रतियोगिता कक्षा तृतीय से नवम वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई थी। विजेताओं के नामों की घोषणा और मास्टर व मिस बिक्रमगंज हैंडराइटिंग एक्सीलेंस 2024 का अवार्ड 2 फरवरी 2025 को एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित कर दिया जाएगा।रिस्टार्ट रिमेडियल क्लासेज के निदेशक प्रकाश आनन्द ने बताया कि अगले माह में आयोजित होने वाली मास्टर एवं मिस बिक्रमगंज जी के कॉन्टेस्ट को भी रिस्टार्ट रिमेडियल क्लासेज ही प्रायोजित करेगा।यह कॉन्टेस्ट 14 जनवरी व 21 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया 5 जनवरी से शुरू हो जाएगी।अभिभावक दीपक सिंह ने बताया कि समय-समय पर इस तरह के प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चे बेहतर करने के लिए प्रेरित होते हैं।