बिक्रमगंज पुलिस भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को धर दबोचा । बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि शहर के डुमरांव रोड बस स्टैंड के पास पान गुमटी के समीप से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 180 एमएल का 63 पीस एट पीएम के टेट्रा पैक शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरौना गांव निवासी स्वर्गीय दीनदयाल साह के पुत्र अखिलेश कुमार बताया जाता हैं। श्री कुमार ने कहा कि गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध संबंधित मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।