*नए साल में नई उम्मीदों का होगा सवेरा , अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचेगा विकास – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन*
*
*
*रांची – साल 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और नए साल 2025 का इंतजार सब बाहें फैला कर रहे हैं. नए साल को लेकर राज्य सरकार की भी अपनी प्राथमिकताएं हैं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जन आकांक्षाओं की सरकार नए साल में अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है. नए साल की शुभकामनाएं देते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी एक कामना है कि राज्य वासियों के लिए नया साल मंगलमय हो और सरकार की यह कोशिश है कि इस साल राज्य के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक भी विकास पहुंचे*
*