भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती शताब्दी वर्ष के तहत उनका जन्मदिन 25 दिसम्बर को भाजपा ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाएगी साथ ही 26 दिसम्बर वीर बाल दिवस के मौके पर विधानसभा के सभी मंडलो में बूथ स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसको लेकर नगर अध्यक्ष नागेश्वर कुशवाहा की अध्यक्षता में काराकाट विधानसभा, भाजपा की बैठक डुमरांव रोड स्थित भाजपा कार्यालय में की गई।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज उपस्थित थे। राज ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का 25 दिसंबर को जन्म जयंती पूरे देश में “सुशासन दिवस” के रूप मनाते हैं। विधानसभा में बूथ स्तर तक इसको लेकर कार्यक्रम होंगे। 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस पर विधानसभा के प्रत्येक बूथ, मंडल व जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करना है। 25 दिसंबर को बूथ स्तर तक अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी व अन्य कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। साथ हीं उनके योगदानों पर चर्चा कर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता जिन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ काम किया है। उनके कार्यकाल के समय सक्रिय रहे हैं, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। सुशासन दिवस पर मंडल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम चौपाल लगाकर अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार और मोदी सरकार की किसान कल्याण उपलब्धि व योजनाओं के साथ-साथ विकास कार्यों से क्षेत्र में आए सुधार पर चर्चा की जाएगी। इसी के साथ हीं 26 दिसंबर को भाजपा वीर बाल दिवस मनाएगी। इस दिन मंडल स्तर पर विशेष सभा का आयोजन होगा। साथ ही सामूहिक रूप से स्थानीय गुरुद्वारा में जाकर शब्द कीर्तन, प्रभात फेरी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, मंडल स्तर पर बौद्धिक संगोष्ठी, विचार गोष्ठी व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बैठक में नवीन चंद्र साह, धनंजय सिंह, अखिलेश पांडेय, ललित मोहन सिंह, सत्येंद्र पाठक, अजीत सिंह, सुरेश गुप्ता, लव मिश्र, गौतम तिवारी, गोपेश प्रसाद, विनोद पासवान, संजय तिवारी, रूबी देवी सहित कई कार्यकर्ता, पदाधिकारी, उपस्थित थे।