Bakwas News

नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों के साथ किया गया बैठक

रोहतास जिले के बिक्रमगंज प्रखंड के नोनहर पैक्स के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बैठक पंचायत सरकार भवन में किया गया। जिसकी अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष अमन कुमार ने किया। जहा प्रबंधकारणी समिति की पहली बैठक में उपस्थित लोगों ने पैक्स अध्यक्ष का फूल माला से स्वागत किया। इस दौरान पैक्स अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित सदस्यों को सम्मानित किया। बैठक किसानों की धान अधिप्राप्ति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। कार्यकारणी समिति का गठन सभी सदस्यों की सहमति से किया गया है। खाद वितरण को लेकर चर्चा किया गया। ताकि किसानों की अनुकूल महत्वाकांक्षी लाभ मिल सके। वही पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता किसानों की समस्याओं को दूर करना है। मौके पर सभी पैक्स सदस्य उपस्थित थे। बैठक में प्रबंधक के अनुपस्थित रहने पर लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागीय अधिकारी से शिकायत करने का निर्णय लिया।

Leave a Comment