Bakwas News

आमस में मतपेटियों में बंद हुआ पैक्स उम्मीदवारों की किस्मत

आमस में पैक्स चुनाव के वोट देने के बाद भाई व पत्नी के साथ डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह।

आमस, गया

आमस में पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा पैक्स चुनाव-नीरज कुमार राय

गया जिले के आमस, गुरुआ व शेरघाटी प्रखंड में रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में पैक्स चुनाव के वोट डाले गए। निर्धारित समय के बाद भी सौ से अधिक वोटरों के लाइन में लग रहने के कारण आमस पैक्स में देर शाम तक वोटिंग हुई। निर्वाचन पदाधिकारी नीरज कुमार राय के अनुसार आमस में करीब 65 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। वोटिंग खत्म होने के बाद मतदान केन्द्रों से कड़ी सुरक्षा के बीच मतपेटियों को प्रखंड परिसर के पिछे ई-किसान भवन में बनाए गए वज्रगृह में रात भर के लिए सुरक्षित रख दिए गए। जिनमें चुनाव मैदान में रहे अध्यक्ष व सदस्य पद के 139 अभ्यर्थियों की किस्मत बंद है। इनमें वर्तमान व कुछ पूर्व अध्यक्ष व सदस्यों की किस्मत भी बंद है। जिनकी गिनती सोमवार को की जाएगी। नौ में रामपुर, झरी, आमस, सांव, करमडीह, कलवन व महुआवां पैक्सों के अध्यक्ष व सदस्य पद के चुनाव के लिए कुल 15 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से वोट डाले गए। इधर वोट डालने के लिए निर्धारित समय से पूर्व ही मतदाता लाइन में खड़े हो गए। निर्वाचन अधिकारी व थानेदार शैलेश कुमार पुलिस जवानों के साथ घुम-घुमकर बूथों का जायजा लेते रहे।

Leave a Comment