Bakwas News

कृषि कार्य हेतु सुविधा एप्प के माध्यम से कृषक कर सकते हैं आवेदन : ईईई

विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सासाराम अंतर्गत सभी कृषकों को कृषि कार्य यथा पटवन हेतु विद्युत सम्बन्ध लेना आसान हो गया है उन्हें कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है तथा घर बैठे सुविधा एप्प के माध्यम से आवेदन समर्पित कर सकते हैं। कृषि कनेक्शन पर राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान के कारण किसानों को पटवन कार्य के लिए बिजली केवल 55 पैसे प्रति यूनिट पर उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना का लाभ उठाने के लिए किसान सुविधा ऐप के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। विद्युत कार्यपालक अभियंता, सासाराम ब्राविम के द्वारा सभी कृषकों से आग्रह किया गया है की कृषि कार्य हेतु नया विद्युत कनेक्शन लेने के पश्चात ही विद्युत ऊर्जा का उपभोग करें एवं अनावश्यक होने वाली परेशानियों से बचें अन्यथा जाँच के दौरान अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करते पाए जाने पर आर्थिक जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज कराई जा सकती है।

Leave a Comment