Bakwas News

RPF Rafiganj confiscated unclaimed English liquor worth lakhs of rupees

पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखण्ड के रफीगंज आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व में टीम रेलवे से विष्फोटक, ज्वलनशील, प्रतिबंधित एव्ं नशीले पदार्थों का परिवहन रोकने हेतु छापामारी अभियान चलाया।गाड़ी संख्या 12398  डाउन के रफीगंज रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 03 पर नियमित ठहराव के बाद सुरक्षित पास करने के बाद रफीगंज रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 03 के पूर्वी छोर पर बन रहे नये फुट ओवर ब्रिज के नीचे लावरिश् हालत में गयारह की संख्या में ट्रॉली बैग, पिठु बैग एवं थैले रखा हुआ मिला जिसे मौके पर चेक करने पर विभिन्न ब्रांड के कुल 689 बोतल उत्तर प्रदेश निर्मित अँग्रेजी शराब कुल 147.750 लीटर जिसका कीमत 168950/- रुपया का वरामद किया गया। सभी अँग्रेजी शराब को आरपीएफ रफीगंज द्वारा जप्त करते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए राजकीय रेल पुलिस सोननगर को सुपुर्द कर दिया गया जहाँ मुदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही हैं।इस अभियान में उप निरीक्षक इंदल कुमार मंडल,सहायक उप निरीक्षक प्रवीण कुमार ओझा, प्रधान आरक्षी प्रमोद कुमार एव्ं आरक्षी योगेंद्र राम शामिल रहे।

Leave a Comment