
आमस, गया
विज्ञान मेले से बच्चों में आती है निखर_कुंदन कुमार
गया जिले के आमस प्रखंड की सांवकला पंचायत के पिंडरा मिडिल स्कूल में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इसमें छठी से आठवीं वर्ग के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सर्वजीत, सोनी, पल्लवी, सन्नी, संकेश, आश्याना आदि बच्चों ने विज्ञान से जुड़े उत्कृष्ट मॉडल और परियोजनाएं प्रस्तुत किए। आयोजक कुंदन कुमार ने बताया कि मेले के माध्यम से बच्चों में विज्ञान की समझ, समस्या व समाधान की क्षमता बढ़ाने को लेकर किया गया। तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी छात्रों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मेले में विज्ञान प्रदर्शनी देखने को लेकर बच्चे बेहद उत्सुक दिखे। टाटा पॉवर के अधीन एनजीओ संस्थान अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन के सहयोग मेले का आयोजन कराया गया। मौके पर प्रधानाध्यापिका पिंकी कुमारी, साइंस शिक्षक अमित शर्मा, दीनेश मालाकार, अमन, स्वस्तिका शर्मा, क्रांती, कुसुम वर्मा, दानिश आदि शिक्षक रहे।