Bakwas News

डी एल एड के वर्ग संचालन पर किया गया रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

साईं बी. एड. एण्ड डी. एल. एड. कॉलेज शिवपुर बिक्रमगंज में डी.एल.एड कोर्स सत्र 2024 -26 का प्रथम वर्ष का वर्ग संचालन समारोह पूर्वक गुरुवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया। समारोह में द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत गीत-संगीत एवं विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एसडीपीओ बिक्रमगंज कुमार संजय ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अध्ययन एक तपस्या है, सीमित संसाधन के माध्यम से भी इस तपस्या को पूरी कर अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में डीपीएस बिक्रमगंज के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने कहा कि दार्शनिक सुकरात के जीवन एवं दर्शन से प्रेरणा लेकर प्रशिक्षणार्थियों को जीवन पथ में आगे बढ़ना चाहिए। महाविद्यालय के सचिव धनंजय कुमार ने कहा कि महाविद्यालय के पूर्ववर्ती प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण उत्कृष्ट एवं परीक्षा परिणाम उत्तम रहा है। पूर्ववर्ती प्रशिक्षणार्थियों से प्रेरणा लेकर नए प्रशिक्षणार्थियों को भी बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त करना है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष रूबी त्यागी, प्राध्यापक संजय यादव, रिपुंजय सिंह, अनिल कुमार, श्याम एवं दीपक सहित सभी प्राध्यापक और छात्र छात्रा उपस्थित थे।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment