Bakwas News

मेनू Close
Close

आमस के जीविका कर्मियों ने शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल को सौंपा ज्ञापन

शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपते आमस के जीविका कर्मी।

आमसा, एक संवाददाता
दस सूत्री मांगों को लेकर लंबे दिनों से हड़ताल पर हैं जीविका कर्मी
गया जिले के आमस हाई स्कूल ग्राउंड में अपनी मांगों को लेकर जीविका संगठन के कर्मियों ने रविवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल महिला-पुरूष जीविका कर्मी सरकार के प्रति बेहद नाराज दिखे। अमरेश उर्फ बिट्टू, उदय, नागेन्द्र, सुभद्रा, पूजा, सविता, बबिता, रिंकू, उमाशंकर, संतन, नागेन्द्र आदि कर्मियों ने बताया कि लंबे दिनों से चली आ रही संघ के हड़ताल की ओर सूबे की सरकार ध्यान नहीं दे रही। उनकी हकमारी की जा रही है। यह अच्छी बात नहीं है। प्रदर्शन में सीएम, बुक कीपर, एमबीके कर्मी शामिल रहे। इन्होंने आखिर में शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा और विस में उनकी समस्या उठाने की मांग की।
क्या है इनकी मांगे
सभी जीविका कैडरों को नियुक्ति पत्र व पहचान पत्र देने, मानदेय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर रोक लगाने, बैंक खाते के माध्यम से नियमित मानदेय भूगतान करने, काम से हटाए जाने की धमकी पर रोक लगाने, संगठन स्तर पर 13 हजार व स्वयं सहायता समूह स्तर पर 12 हजार रुपये मानदेय देने समेत इनकी दस सूत्री मांगे हैं। मांगों को लेकर जीविका संगठन के कर्मी लंबे दिनों से हड़ताल पर हैं।

Leave a Comment