
आमस, गया
लोगों के विश्वास पर उतरूंगा खरा-उमाशंकर सिंह
गया जिले के आमस प्रखंड में पैक्स चुनाव का नामांकन रविवार से शुरू हो गया। यहां पहले दिन अकौना, सांवकला, कलवन, झरी पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए 11 व सदस्य के लिए 42 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा भरा। नामांकन दाखिल करनेवालों में सांव के पूर्व पैक्स अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, उदय कुमार, कलवन के वर्तमान अध्यक्ष अताउल्ला खान, अकौना अध्यक्ष राशिदउलहक, आमस के पूर्व अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, झरी से लिशा सिंह, अशोक सिंह आदि शामिल रहे। नामांकन को लेकर प्रखंड परिसर व रोड पर दिन भर प्रत्याशियों के समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। निर्वाचन अधिकारी व बीडीओ नीरज कुमार राय ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के तहत अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए नामांकन पर्चा लिए जा रहे हैं। इसके लिए प्रखंड कार्यालय में कुल आठ काउंटर बनाए गए हैं। यहां रविवार, सोमवार व मंगलवार तीन दिन नामांकन भरे जाएंगे। यहां कुल 10823 पैक्स मतदाता हैं।