आमस, गया
गया जिले के आमस प्रखंड में पैक्स चुनाव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को प्रखंड निर्वाचन अधिकारी व बीडीओ नीरज कुमार राय ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इन्होंने बताया कि लगभग तैयारियों कर ली गई है। नामांकन से लेकर मतगणना के लिए अधिकारी-कर्मियों की कुल नौ टीमें बनाई गई है। ब्लॉक कार्यालय के पीछे ई-किसान भवन को बज्र गृह बनाया गया। यहां चुनाव के बाद पेटियां सुरक्षित रखी जाएंगी। यहां 17, 18 व 19 नवंबर को नामांकन, 20, 21 को स्क्रुटनी, 23 को नाम वापसी और चौथे चरण में एक दिसंबर को मतदान होगा। नौ पैक्स वाले आमस ब्लॉक में बड़की चिलमी को छोड़कर आठ पैक्स के लिए वोटिंग होना है। बैठक में बीसीओ मुनिन्द्र कुमार, बीपीआरओ सूरज प्रकाश भगत, एमओ हेमंत कुमार, प्रणय कुमार रंजन आदि मौजूद थे