Bakwas News

प्रखंड-संझौली एवं बिक्रमगंज अंतर्गत अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज

बिजली चोरी के खिलाफ चलाये जा रहें विशेष अभियान के तहत प्रखंड संझौली एवं बिक्रमगंज में अवैध रूप से बिजली चोरी करने को लेकर जुर्माना लगाते हुए चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। बताते चलें की मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर इंद्राथ कलां के तारमुनी देवी पर 15285, सिलौटा के भरत प्रसाद पर 26874, मिश्रवलिया के शारदा देवी पर 24938 एवं खुटहा के कृष्णा सिंह पर 18253 रुपये जुर्माना लगाया गया है। उक्त उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर से पहले तार में कटिंग करके, एक अतिरिक्त तार खिंचकर मीटर को बाईपास करते हुए अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार  ने बताया कि जो भी विद्युत कनेक्शन नहीं लिए हैं, वह सुविधा एप्प के माध्यम से आवेदन समर्पित कर विद्युत कनेक्शन ले लें तथा जो मीटर बाईपास कर विद्युत का उपभोग कर रहे हैं वह दुरुस्त कर ले अन्यथा जाँच के दौरान पाए जाने पर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

 

 

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment