Bakwas News

A young woman was killed by strangling her inside her house Police is investigating

औरंगाबाद जिला रफीगंज थाना क्षेत्र के मलुक बिगहा गांव में घर में घुसकर युवती की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलते हैं प्रशिक्षु डीएसपी मनीषा बेबी , सर्किल इंस्पेक्टर मधु कुमारी, डि आई ओ टीम से राम इकबाल यादव , रफीगंज थाना अध्यक्ष गुफरान अली, एस आई वर्षा कुमारी, घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार युवती अपने घर में स्वर्गीय सुनील सिंह की 18 वर्षीय पुत्री अंकिता कुमारी रात्रि में अकेली थी. जिसका फायदा उठाते हुए अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर दिया गय.मृतिका के  चाचा धंनजय सिंह ने बताया कि गुरुवार को मृतिका युवती अपनी मां संध्या कुवंर के साथ मदनपुर थाना क्षेत्र के वार गांव में रिश्तेदार के घर छठ पर्व में गई थी. इसके बाद शुक्रवार को अपराह्न करीब तीन बजे के आसपास अपने चचेरे जीजा सत्येंद्र सिंह एवं चचेरी बहन चंचला देवी के साथ घर वापस आ गई. बहन एवं जीजा को भोजन काराकर शाम को विदाई किया। इसके बाद रात्रि लगभग 9:00 बजे तक चचेरी बहन एवं जीजा से फोन से बात की। चाचा धनंजय सिंह ने आगे बताया कि शनिवार की सुबह 7:00 बजे के आसपास दरवाजा खटखटाया तो काफी देर तक नहीं खुला तो दीवार फान कर घर में घुसे.तो देखा की अंकिता कुमारी एक कमरे में मृत पड़ी हुई थी.जिसकी सूचना ग्रामीणों एवं थाना को दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि 12 वर्ष पूर्व मृतिका युवती अंकिता कुमारी के पिता सुनील सिंह की मौत हो गई। तब से मृतिका  की मां संध्या कुंवर तीन बेटी एवं एक बेटा को लालन पालन किया। दो बेटियों की शादी भी संध्या कुवंर ने किया। मृतिका  अंकिता सबसे छोटी पुत्री थी.इसका भाई गौरव कुमार बेंगलुरु में रहकर मजदूरी का कार्य करता है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जा रही है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा. साक्ष्य के रूप में पुलिस वस्त्र एवं एक मोबाइल फोन साथ में ले गयी है.यह FSL के टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन कर गहन जांच की जा रही है। इस घटना से गांव तथा आसपास गांव में सन्नाटा पसरा है।

Leave a Comment