Bakwas News

Chhath devotees offered Arghya in various ponds, rivers and canals in Rafiganj area of ​​Aurangabad

औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों के तालाब, नहर एवं नदियों के घाटो पर छठव्रतियों ने अर्घ दिया। रफीगंज के धावा नदी के काली घाट, महादेव घाट, रानी तालाब के आदित्य घाट, हरिश्चंद्र घाट एवं चरकावां उपरडीह सूर्य तालाब, गोरडीहा तालाब, सिघी बुजूर्ग के सूर्य तालाब, कासमा, सरावक, देवकली ,ठकुरार के धावा नदी घाट, भेटनिया एवं मंझौली , तेमुडा, इटार ,पौथू , बरपा ,जाखीम, भदवा के मदार नदी, भारतीपुर एवं पाठक बिगहा के पास पुनपुन नदी , दनई, बहादुरपुर, पोगर , सिहुली के पास नहर मे छठव्रतियों ने अर्घ दिया।और भगवान सूर्य की अराधना किया ।रफीगंज के काली घाट पर आजाद वीर संघ, महादेव घाट पर संस्कार सेवा समिती , रानी तालाब पर आदित्य छठ पूजा समिती ,इंडियन ग्रूप, भाष्कर सेवा समिती ,सहित कई जगहों पर आयोजको द्वारा आकर्षक ढंग से सजाया गया। शहरी क्षेत्र मे नगर पंचायत एवं अन्य कई संस्थानो द्वारा साफ-सफाई, सजावट-लाइटिग की गयी।

Leave a Comment