थाना में शराब पी कर युवक को आना पड़ा महंगा गए जेल
अंजनी कुमार
अरवल
अरवल जिले के बंशी हुआशी.शराब पीकर थाना में युवक को आना पड़ा महंगा पूलिस ने भेजा जेल. मामला वंशी थाना की हैं. शुक्रवार को शराब पीकर थाना में पहुंचते ही वंशी गांव निवासी अमरेश शर्मा पिता स्वर्गीय राम जी शर्मा को पूलिस ने गिरफ्तार कर लिया . इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय ने बताया कि किसी से झगड़े के आरोप में यह थाना पर आया.जहां पर इसकी जांच कर की गई.जांचोंउपरान्त इसके शरीर में अल्कोहल पाया गया.इन्हें मध्य निषेध अधिनियम संशोधित 2018 के तहत गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा हैं कि शराबी शराब पी कर गांव मुहल्ले में हल्ला गुदाल करता है. मना करने पर लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं. ऐसा ही मामला शुक्रवार को वंशी थाना में आया.जहाँ उलटे शराब के नशे में चूर अमरेश कुमार अपने चहेते जनप्रतिनिधि के साथ थाना पहुंचना महंगा पड़ा.
वंशी.शराब पीकर थाना में युवक को आना पड़ा महंगा पूलिस ने भेजा जेल. मामला वंशी थाना की हैं. शुक्रवार को शराब पीकर थाना में पहुंचते ही वंशी गांव निवासी अमरेश शर्मा पिता स्वर्गीय राम जी शर्मा को पूलिस ने गिरफ्तार कर लिया . इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय ने बताया कि किसी से झगड़े के आरोप में यह थाना पर आया.जहां पर इसकी जांच कर की गई.जांचोंउपरान्त इसके शरीर में अल्कोहल पाया गया.इन्हें मध्य निषेध अधिनियम संशोधित 2018 के तहत गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा हैं कि शराबी शराब पी कर गांव मुहल्ले में हल्ला गुदाल करता है. मना करने पर लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं. ऐसा ही मामला शुक्रवार को वंशी थाना में आया.जहाँ उलटे शराब के नशे में चूर अमरेश कुमार अपने चहेते जनप्रतिनिधि के साथ थाना पहुंच महंग पड़ा.