Bakwas News

मेनू Close
Close

स्वच्छता को लेकर D.M द्वारा सम्मानित मुखिया और अन्य कर्मियों के सम्मान में समारोह आयोजित

बिक्रमगंज प्रखंड के घुसिया खुर्द पंचायत के मुखिया विनय प्रकाश चौधरी, स्वच्छता पर्यवेक्षक अनुप कुमार और स्वच्छता कर्मी नंदजी खरवार को स्वच्छता दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी उदिता सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये जाने पर मंगलवार को पंचायत में समारोह आयोजित कर अंग वस्त्र, फूल माला एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। बिहार सरकार बीस सूत्री सदस्य रोहतास नवीन चंद्र शाह, बिक्रमगंज नगर परिषद के पूर्व सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, वैश्य समाज के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने सभी को बारी-बारी से सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष नवीन चंद्र साह ने कहा कि हम सबको भी उनके ही जैसा उल्लेखनीय कार्य करना चाहिए ताकि आने वाला दिन ऐतिहासिक हो। स्वच्छता ही सेवा है इन लोगों ने धरातल पर उतारा है। हम सबको भी स्वच्छता को अपने जीवन का स्वभाव एवं संस्कार बना लेना चाहिए।

 

मौके पर डॉ विभूति सिंह, प्राचार्य नवनीत शाह, कोषाध्यक्ष सनातन गुप्ता, युवा नेता हरिओम गुप्ता, हेमराज गुप्त, इंद्रदेव चौधरी, संतोष गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, पीतांबर गुप्ता, जनार्दन साह, शंभू कुमार सिन्हा, मुन्ना शर्मा, बुधन शर्मा, श्री भगवान पासवान, प्रो. सुनील कुमार सिंह, शंभू शरण चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment