Bakwas News

आमस पुलिस ने वाहन चालकों से वसूला 5 हजार रूपए का जुर्माना

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह

दुर्गा पूजा को देखते हुए गया जिले के आमस थाने की पुलिस जीटी रोड व ग्रामीण इलाके वाली सड़कों पर वाहनों की जांच तेज कर दी है। विशेष अभियान चलाकर कार, ऑटो, टोटो, बस व बाइक की सघन तलाशी ली जा रही है। जांच में शराब की खेप, मादक पदार्थ और मोटी रकम लाने लेजाने पर विशेष नजर रखी जा रही है।

 

एएसपी शैलेंद्र सिंह के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों की कई टीम गठित की गई है। प्रभारी थानेदार प्रियनंदन आलोक ने बताया कि रविवार को वाहन जांच के दौरान बिना हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले कार बाइक चालकों से पांच हजार रुपए की जुर्माना वसूल की गई। साथ ही कुछ को आदत में सुधार लाने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया। इधर जीटी रोड और ग्रामीण सड़कों में पुलिस की जांच देख बिना कागजात और हेलमेट नहीं लगाए दर्जनों बाइक सवार दूसरे मार्ग से भागते दिखे।

Leave a Comment