आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह
गया जिले के आमस प्रखंड की कलवन पंचायत अंतर्गत सिहुली उर्दू मिडिल स्कूल के वरीय शिक्षक मो. ज्याउल्ला उर्फ मदनी खान ने अर्धवार्षिक परीक्षा पास करने वाले छात्र छात्राओं को रविवार को अपनी ओर से पाठ सामग्री देकर सम्मानित किया। शिक्षक के हाथों सम्मानित होकर बच्चे बेहद खुश दिखे।
शिक्षक मो. ज्याउल्लाह ने बताया कि मन लगाकर पढ़ाई करने और हौसला बढ़ाने के लिए बच्चों के बीच कॉपी और कलम बांटा। इन्होंने शिक्षा की बेहतरी में काम करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया।तैयारी के साथ हर दिन स्कूल आने के लिए बच्चों को प्रेरित भी किया। जीवन में शिक्षा के महत्व पर उन्होंने बच्चों को विस्तार से बताया। कहा शिक्षा के बिना मनुष्य अपने दायित्व, कर्तव्य और अधिकारों को नहीं समझ पाता है। इसलिए खूब मन लगाकर पढ़ने की जरूरत है। मौके पर कई शिक्षक शिक्षिकाएंं भी मौजूद रहे।