Bakwas News

पीड़ित परिवारों से लोजपा नेता ने की मुलाकात

अरवल। लोजपा के वरिष्ठ नेता श्री सुनील यादव जी लगातार अपने क्षेत्रों में घूमकर दीन दुखियों का आंसू पोछने का कार्य कर रहे हैं, लोगों के दुखों में जाकर ढांढस बंधा रहे, अरवल विधानसभा के संतावन विगहा में शंभू कुशवाहा के भावह के असामयिक निधन पर उनके घर जाकर सांत्वना दिए, कोनिका में सोनू शर्मा के माता जी के निधन पर शोकाकुल परिवार से मिलकर दुख व्यक्त किए, वासिलपुर में स्वर्गीय मंगल चौधरी के निधन पर उनके परिजनों से मिले, खानगाह में 40 वर्षीय राजू पासवान के निधन पर परिजनों को ढांढस बंधाया, जलपुरा में अरुण शर्मा के 15 वर्षीय पुत्र के आहार में डूबने से दर्दनाक मौत पर शोकाकुल परिजनों से मिलकर दुख गहरी व्यक्त किया, फतेहपुर संडा में लक्ष्मण यादव डीलर के शिक्षिका पत्नी के दुखद निधन पर शोक संतप्त परिजनों से मिले, टेरी पंचायत अंतर्गत सुखी बीघा में पूर्व पैक्स प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के स्वर्गीय दादा जी के निधन पर परिजनों से मुलाकात किए।

 

वही सुखी बीघा में स्वर्गीय नीति राजवंशी के निधन पर परिजनों के से मिलकर सहयोग राशि भी प्रदान किए, बसन बीघा में 32 वर्षीय ओमप्रकाश गुप्ता के गंभीर बीमारी के कारण मौत होने पर परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया, और भी कई जगहो पर लोगों से मिलकर हाल-चाल जाना एवं बलिदाद बजार खभैनी मोड़ पर शहीद विजय यादव जी के पुण्यतिथि कार्यक्रम में शिरकत किए एवं उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment