Bakwas News

निजी विद्यालयों में जन्माष्टमी के मौके पर कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

अरवल। निजी विद्यालय उमैराबाद में जन्माष्टमी के अवसर पर छात्र छात्राओ के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बच्चों ने भगवान कृष्ण की जीवन लीला पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर राधाकृष्ण मय का वातावारण कायम किया। इस दौरान छोटे छोटे बच्चे राधाकृष्ण का वेशभूषा धारण कर भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित विभिन्न प्रकार के गीतों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। बच्चों ने मेरे बांके विहारी…के अलावे विभिन्न प्रकार के गीतों पर नृत्य का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों को झूमने के लिके बाध्य कर दिया।

 

इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक ने भी अपने अपने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत संगीत नृत्य से काफी गौरवान्वित महशुस कर रहे थे।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक रंजीत कुमार ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ सर्वांगीण विकाश के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है। यही कारण है कि इस विद्यालय के छात्र हर क्षेत्र में अपना परचम लहराने का काम करते है। इन्होंने उपस्थित अभिभावक को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामना भी दिया।इस अवसर पर प्राचार्य अशोक मिश्र मैनेजर आदित्यराज के अलावे शिक्षक व विद्यालय कर्मी मौजूद थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment