अरवल। मंगलवार को लोजपा के वरिष्ठ नेता सुनील यादव ने अरवल जिले के कई गांव में दुखद घटनाओं में शामिल होकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया। लोजपा नेता ने रामपुर कोनी में 25 वर्षीय विकास कुमार यादव के नहर में डूबने से दुखद मौत हो गई थी. उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त किया. हरदिया में बबन महतो के पुत्र के रोड एक्सीडेंट में मौत की खबर सुनकर परिजनों से मुलाकात किया. विगत दिनों सरौती निवासी एवं सम्मानित शिक्षक स्वर्गीय गोपाल पासवान जी के आसमायिक निधन की खबर सुनकर उनके घर पहुंच कर दुखी परिजनों को सांत्वना दिया। वहीं अलावल चक पहुंचकर पूर्व मुखिया रामजन्म सिंह यादव के 25 वर्षीय भतीजा कलेनदर यादव के अरवल सड़क दुघर्टना में दर्दनाक मौत की खबर सुनकर उनके परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।
मोकरी गांव निवासी पूर्व फौजी स्वर्गीय विनोद यादव के नहर में गाड़ी पलटने के दौरान दर्दनाक होने पर परिजनों से मुलाकात किया एवं कलेर सामाजिक न्याय के कार्यालय में पहुंचकर लोजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री वशिष्ठ पासवान सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर चंद्रवंशी, अर्जुन यादव सहित विभिन्न सामाजिक लोगों से मुलाकात किया तथा कलेर के मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी के आज नहर में गाड़ी पलटने से मौत होने पर गहरा दुख व्यक्त किया, श्री सुनील यादव ने कहा कि अरवल में लगातार सड़क घटनाएं हो रहे हैं, यहां ट्रामा सेंटर की सख्त जरूरत है, पटना ले जाने के दौरान अधिक समय बीतने के बाद रास्ते में ही घायलों का मौत हो जाता है, उन्होंने कहा कि शाम में या रात्रि के समय दुर्घटना में किसी के मौत होने के बाद पोस्टमार्टम करने के लिए जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को जी हजूरी करना पड़ता है, फिर भी पीड़ितो के परिजनों को कोई सुनने वाला नहीं रहता।