अरवल । मंगलवार को जिले के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने आ रहे कलेर प्रखंड के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी की पटना -अरवल सीमा पर भेड़िया इंग्लिश गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर सोन नहर में गिर गई। इस हादसे में मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी संजीव कुमार वर्मा की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मिली जानकारी के अनुसार वह फुलवारी पटना अपने आवास से जिला स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए अरवल आ रहे थे। वह कार को खुद ड्राइव कर रहे थे।उनके सिवा कार में दूसरा कोई नहीं था।सोन नहर रोड पर जैसे ही कार भेड़ड़िया इंग्लिश गांव के पास पहुंची अनियंत्रित होकर नहर में समा गई। घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मृतक संजीव कुमार वर्मा पिता अनिरुद्ध प्रसाद वर्मा चित्रगुप्त नगर हाउस नंबर 2 फुलवारी शरीफ पटना के रहने वाले हैं। वह कलेर प्रखंड कार्यालय में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित थे।वह अपने आवास से स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए अरवल आ रहे थे तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पालीगंज पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने मृतक के पास से आधार कार्ड बरामद कर उनके परिजनों से संपर्क किया।सूचना के बाद कई पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लिया।
फिलहाल शव को अरवल सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। सदर अस्पताल शव पहुंचते ही जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। घटना की सूचना मिलते ही पूरा जिला शोक की लहर में डूब गया। वही जिला में आयोजित स्थापना दिवस समारोह मातम में बदल गया। समारोह के कई कार्यक्रम को स्थगित कर दीया गया। इस हादसे के बाद समाहरणालय स्थित सभागार में शोकसभा रखी गयी। जिसमें डीएम श्रीमती वर्षा सिंह जहानाबाद पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी,अरवल विधायक महानंद सिंह,जिले के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए |