अरवल। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, अरवल की संयुक्त अध्यक्षता में केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार, पटना द्वारा बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग के परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी वरीय पदाधिकारियों एवं केन्द्राधीक्षकों के साथ बैठक की गई। यह परीक्षा छः चरणों में 07 अगस्त, 11 अगस्त, 18 अगस्त, 21 अगस्त, 25 अगस्त एवं 28 अगस्त 2024 को 12 बजे से 2 बजे अपराहन तक आयोजित की जायेगी।
अभ्यर्थी उक्त तिथियों को 9:30 बजे पूर्वाह्न से 11 बजे पूर्वाहन तक परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश ले सकते है। किसी भी परिक्षार्थी को 11 बजे के बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी। अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कागजात या किताबें लेकर परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश की अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी।
अभ्यर्थी केवल पर्षद द्वारा जारी प्रवेश पत्र एवं कोई भी एक फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ परीक्षा परिसर में प्रवेश ले सकते है।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी केन्द्राधीक्षकों को केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के बैठने हेतु समुचित व्यवस्था पर्षद द्वारा जारी किये गये निदेश के आलोक में करने हेतु निदेशित किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर बिजली, पीने का पानी, जेनरेटर इत्यादि मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु केन्द्राधीक्षकों को निदेशित किया गया।