Bakwas News

बरसाती पानी पार कर जाना पड़ रहा हमजापुर स्कूल के बच्चे व शिक्षकों को

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह

दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण कई स्कूलों के आसपास व परिसर में पानी भर जाने से बच्चे व शिक्षकों को परेशानी हो रही है। गया जिले के आमस प्रखंड के हमजापुर उर्दू मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि स्कूल के आगे गड्ढे में बरसाती पानी भर जाने से रास्ता डूब गया है। जिस वजह स्कूली बच्चे व शिक्षकों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही है।

 

बता दें कि जीटी रोड के किनारे घनी आवादी के बीच संचालित इस स्कूल का अपाना मार्ग तक नहीं है। पर्याप्त भवन व बच्चों के खेलने के मैदान भी नहीं है। बच्चों को जीटी रोड की उची ढलान से स्कूल आना-जाना पड़ता है। जिस वजह बरसात के दिनों में इनकी मुश्किलें और भी बढ़ जाती है। हर दिन छात्र-छात्राएं गिर जाते है और उनके ड्रेस गंदे हो जाते हैं। वहीं अकौना मिडिल स्कूल के आगे घुटने भर वर्षा का पानी जम गया है।

 

Leave a Comment