Bakwas News

जिला पदाधिकारी ने वन पदाधिकारियों के साथ की बैठक

अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह की अध्यक्षता में प्रमंडलीय वन पदाधिकारी के साथ समाहरणालय में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बताया गया कि नहर के किनारे के सड़क पर घटित हो रही सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर मोटरयान निरीक्षक एवं प्रवर्तन अवर निरीक्षक, अरवल के माध्यम से बड़ी नहर पर पटना-अरवल सीमा क्षेत्र से अरवल औरंगाबाद सीमा क्षेत्र के बीच स्थलीय जाँच की गई।

 

जाँच प्रतिवेदन में उनके द्वारा बताया गया कि अरवल जिला अन्तर्गत उक्त नहर पर कुल 44 वृक्ष पाये गये, जिनमें से 04 वृक्ष सड़क के बीचो-बीच अवस्थित है, जिस कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस (आईआरएडी) से प्राप्त आँकड़ों के अनुसार गत वर्षों में इसी सड़क पर 10 (दस) लोगों की सड़क दुर्घटना से मौत हो चुकी है। अतएव आवश्यक है कि सड़कों के बीचो-बीच अवस्थित वृक्षों की कटाई के साथ-साथ सड़क के किनारे लगे वृक्षों की छंटाई भी की जाए।

 

 

तदोपरांत उपरोक्त पदाधिकारियों के समर्पित प्रतिवेदन एवं अनुशंसा के अनुसार निदेशित किया गया कि नहर रोड के बीचो-बीच अवस्थित वृक्षों की कटाई एवं नहर रोड के किनारे अवस्थित वृक्षों की छँटाई यथाशीघ्र की जाय, ताकि भविष्य में अप्रत्याशित रूप से होने वाले दुर्घटनाओं से बचा जा सके। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सोन नहर प्रमंडल दाउदनगर उपस्थित रहे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment