करपी,अरवल । प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण किया गया। बिहार सरकार के आईसीडीएस निदेशालय के द्वारा जारी निर्देश के आलोक में सामाजिक अंकेक्षण किया गया। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर इसे लेकर उत्साह का माहौल देखा गया ।आईसीडीएस की प्रशिक्षण पदाधिकारी पटना से पहुंची जया मिश्रा ने शांतिपूरम एवं धर्मपुर आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया तथा सामाजिक अंकेक्षण का जायजा लिया। इन्होंने सरकार के द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार सामाजिक अंकेक्षण करवाई।
इस मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीता कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी भी उपस्थित थीं। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने बताई कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण किया गया। सामाजिक अंकेक्षण के तहत क्षेत्र के लाभुकों के माता-पिता तथा सामाजिक अंकेक्षण समिति में शामिल लोग पहुंचे। आंगनबाड़ी केंद्रों के द्वारा लोगों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में सेविका के द्वारा उपस्थित समुदाय के सभी लोगों को जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी केंद्र पर आय व्यय का ब्योरा भी प्रस्तुत किया गया। सभी लोगों से आग्रह किया गया कि अपने बच्चों को प्रतिदिन स्नान करवारकर तथा ड्रेस पहनाकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर भेजें।