आमस। धर्मेन्द्र कुमार सिंह
बिजली ट्रांसफार्मर खराब रहने के कारण प्रखंड के चंडीस्थान बाजार में पिछले दो दिनों से अंधेरा पसरा हुआ है। इस वजह व्यवसाईयों में विभागीय अधिकारियों के प्रति भारी गुस्सा है। बिजली नहीं रहने के कारण उमस भरी गर्मी में व्यवसाईयों को व्यवसाय चलाना मुश्किल हो गया है। शेखर चौरसिया, जितू वर्णवाल, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह, गोखुल पासवान, बैजनाथ साव, प्रमोद वर्णवाल, निरज चौरसिया आदि व्ययसाईयों ने बताया कि बहुत बार आग्रह करने के बाद अधिकारी चौबीस घंटे के अंदर बदलने की बात कह खराब ट्रांसफार्मर गुरुवार की शाम लेकर चले गए। लेकिन 36 घंटे बाद भी न तो नया ट्रांसफार्मर लगाया गया और न ही दूसरे से जोड़ा गया। जिस वजह अंधेरा पसरा हुआ है। कहा अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे, इससे और बेचैनी बढ़ गई है।
जेई ब्रजराज कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम तक पास के दूसरे ट्रांसफार्मर से जोड़ कर बाजार में स्पलाई शुरू कर दी जाएगी। कहा कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही विभाग से नया मिलता है। इसलिए देर हो रही है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व अज्ञात चोरों द्वारा इसी ट्रांफार्मर से तेल की चोरी कर लेने की लिखित शिकायत जेई ने थाने में भेजी थी।