Bakwas News

आमस के सांव गांव में सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी, लोगों को हुआ बुरा हाल

आमस (गया)   धर्मेन्द्र कुमार सिंह 

गया जिले के आमस प्रखंड की सांवकला पंचायत के वार्ड छह के मुख्य सड़क पर नाली का गंदा पानी सालों से बह रहा है। जिस वजह सड़क के दोनों किनारे बसे ग्रामीणों का जीना मोहाल हो गया है। सड़ांध बदबू और मच्छरों के प्रकोप से घर में रहना, खाना, पीना व सोना मुश्किल हो गया है। स्कूली बच्चे व पैदल चलने वाले लोगों को भारी फजिहत उठानी पड़ रही है। पवित्र सावन माह कुछ दिनाों बाद ही आनेवाला है। भगवान शिव के भक्तों को नाली के इसी गंदा पानी से होकर जल चढ़ाने व पूजा करने जाना पड़ेगा।

 

इस मार्ग से आमस के सांव, मंझौलिया, छोटकी सांव व गुरुआ ब्लॉक के पिपराही, करताही, बरईिबगहा, चकजलपा, जलपा आदि दर्जनों गांवों के लोगों का दिन-रात आना-जाना लगा रहता है। ग्रामीण राकेश मिश्रा बताते हैं कि नाली बनवाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाये जाने के बाद भी यह स्थिति है। मुखिया प्रतिनिधि अशोक सिंह ने बताया कि जल्द ही नाली का निर्माण कराया जाएगा।

Leave a Comment