अरवल । जिले के कलेर प्रखंड के कामता गांव निवासी बीएसएफ जवान की ड्यूटी के दौरान मौत की खबर मिलने से ग्रामीणों में मायूसी का माहौल कायम मिली जानकारी के अनुसार कामता गांव निवासी बैधनाथ शर्मा मणिपुर में ड्यूटी पर तैनात थे इसी दौरान बिजली की करंट लगने से उनकी मौत हो गई मौत की खबर सुनकर उनके परिजनों का बुरा हाल है ग्रामीण भी इस सदमे से पीड़ित हैं।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक बीएसएफ जवान की शव शनिवार को कामता गांव पहुंचने की सूचना प्राप्त है मृतक बीएसएफ जवान बैजनाथ शर्मा के दो पुत्र हैं जिनमे एक पुत्र नौकरी करते हैं जबकि दूसरा पुत्र अभी पढ़ाई कर रहे हैं उनके परिजन अजय शर्मा ने बताया कि मृत्यु की सूचना दूरभाष के द्वारा मिली इसके बाद से जहां परिवार के लोगों में कोहराम मच गया वही ग्रामीणों में शोक का माहौल कायम है वहीं इस घटना की सूचना मिलने के उपरांत भाजपा नेता सह पूर्व प्रमुख कलेर इंजीनियर संजय शर्मा उन्के घर पहुंच कर परिवार जनों को संतावन दिया |और उन्होंने बताया कि इस असामयिक निधन की घटना से हम सभी मर्माहत है वहीं परिजन और ग्रामीण को शव आने की प्रतीक्षा हैं।