अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा चापाकाल अधिष्ठापन में लापरवाही बरतने के आलोक में जिला योजना पदाधिकारी एवं अभियंताओं के विरुद्ध करवाई की गई ।जिला पदाधिकारी द्वारा गर्म मौसम में जल संकट के संदर्भ में लगातार समीक्षात्मक बैठकें एवं वीसी के माध्यम से पीएचईडी एवं स्थानीय क्षेत्र अभियंताओं को नए चापाकल शीघ्र कराने हेतु निदेश दिए गए। साथ ही शीघ्र सभी खराब पड़े हुए चापाकालों की मरम्मती एवं नल जल योजना से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु पीएचईडी के अभियंताओं को निदेशित किया गया। किंतु समीक्षा बैठक में पाया गया की उक्त बिंदुओं पर प्रगति अत्यंत धीमी है। मालूम हो की जिला खनन कोष की राशि से कुल 80 चापाकलों के अधिष्ठापण का निर्णय लिया गया था।
असंतोषजनक प्रगति के कारण की गई कारवाई
जिला योजना पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता एल ए ईओ को निर्गत हुआ स्पष्टीकरण एवं वेतन रोका गया। साथ ही सभी सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के वेतन को रोकते हुए 15 दिनों के भीतर 80 में से शेष सभी 55 चापाकालों के अधिष्ठापन के कड़े निदेेश दिए गए।
संबंधित संवेदक के विरुद्ध स्पष्टीकरण, भुगतान में कटौती एवं डेबर करने के दिए गए निदेश। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को विभागीय दिशानिर्देश के आलोक में कुल 1100 चापाकालों की मरम्मती जून माह में ही पूर्ण करने के दिए गए निदेेश। साथ ही लो वोल्टेज, एवं अन्य कारणों से बाधित नल जल योजना के शीघ्र कार्यान्वयन के निदेश।
कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को नए चपाकलों के अधिष्ठापान के आदेश दिए गए एवं संवेदक द्वारा लापरवाही की स्थिति में उनके विरुद्ध कड़ी कारवाई हेतु आदेशित किया गया।कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अरवल एवं नगर पंचायत कुर्था को पानी टैंकर के माध्यम से पानी के लेयर भागे हुए क्षेत्रों में पानी आपूर्ति हेतु आदेश दिया गया।