कलेर,अरवल । लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शस्त्र जमा करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए मेहंदीया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेख ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी शस्त्र धारियों को थाना में शस्त्र जमा करने का दिशा निर्देश जारी किया गया गया है।
इसके अंतर्गत मेहंदीया थाना में कुल 12 लोगों ने अभी तक अपना शस्त्र जमा कराया है। वहीं परासी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि अभी तक 18 लोगों ने थाना में शस्त्र जमा कराया है।वहीं कलेर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि 2 लोगों ने शस्त्र जमा कराया है।इस तरह विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभी तक कुल 32 शस्त्र जमा कराया गया है।शस्त्र जमा करने कार्य 30 मई तक किया जाएगा।