अरवल जिले के फतेहपुर संडा स्थित मधुबन खेल मैदान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवं वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी तथा राजद नेत्री सीमा कुशवाहा पहुचीं जहाँ जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद यादव के पक्ष में वोट देने के लिए संबोधन किया| मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जहां भाजपा पर जमसकर बरसे, तो सीएम नीतीश कुमार पर भी गरजे। कहा कि आप हमको वोट दीजिए, हम आपको नौकरी देंगे। विरोधियों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं का भविष्य खतरे में है। उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है|उन्होंने एनडीए के नेताओं पर तंज ही कसते हुए कहा कि ये लोग देशवासियों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। आज युवाओं के हाथों में डिग्री तो है, लेकिन काम नहीं। बेरोजगारी का दंश झेलने को वे मजूबर है। इतना ही नहीं, महिलाओं को हर साल एक लाख रुपए देंगे।
सभी घरों को प्रति माह 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। 500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा एवं 10 किलो मुफ्त राशन दी जाएगी।वही वीआईपी संरक्षक मुकेश सहनी ने कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में है। यह समय बदलाव लाने का है। भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। देश की जनता महंगाई व बेरोजगारी से लड़ रही है। लेकिन, सरकार इसके लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। किसानों, गरीबों व युवाओं के लिए यह चुनाव नहीं, एक चुनौती है। पढ़े-लिखे नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है। सरकारी संपत्तियों को बेचा जा रहा है।