अरवल। भाजपा जिला कार्यालय में एनडीए नेताओं की आज रविवार को बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने की। जबकि संचालन जदयू जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने किया बैठक में एनडीए के कार्यकर्ताओं के अलावा एमएलसी, पूर्व मंत्री शामिल हुए।
इस दौरान नेताओं ने एक स्वर में फिर एक बार मोदी सरकार। अबकी बार 400 पार का संकल्प लिया। साथ ही बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को मजबूत करने समेत कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अपनी बात रखी। लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हो गई है। ऐसे में नेताओं का अपने अपने क्षेत्रों का तूफानी दौरा भी जारी है। जगह जगह नेताओं द्वारा कार्यकर्त्ताओ को गोलबंद कर अपने प्रत्याशियों के जीत दर्ज कराने को लेकर एड़ी चोटी लगा दी है।
बैठक की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। एनडीए नेताओं ने एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल नेताओं ने एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को भारी मतों से जीता कर एक बार फिर सदन में भेजने की बात कही गई । बैठक को सम्बोधित करते हुए बिहार विधान परिषद सदस्य अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि एनडीए के प्रत्याशी एनडीए के नेता को जब जनता वोट देगी तो इस देश में एक ईमानदार सरकार पुनः बनेगी।
दूसरे किसी को वोट देगी तो उसका इतिहास ही भ्रष्टाचार रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए की बैठक में जिस तरह का उत्साह गठबंधन के सारे दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच हुए हैं। वह साफ संदेश दे रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव का परिणाम आया था और एनडीए प्रत्याशी की जीत हुई थी । उससे कहीं अधिक मतों से 2024 के लोकसभा चुनाव के अंदर एनडीए के प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जीतेंगे । पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि एनडीए का हर सहयोगी जो मेहनत कर रहा है, उन्हें तय है कि 2024 में एनडीए का वोट शेयर 50 प्रतिशत से भी ऊपर जाएगा।
आपकी मेहनत रंग लाने वाली है। देश की जनता को आपके नेतृत्व पर भरोसा है। वहीं एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को पुनः तीसरी बार पीएम बनाने के लिए हम सभी संकल्पित हैं । मुझसे गलती हो सकती है लेकिन बदनीयत से मैं दूर रहूंगा और साथियों मेरा जीवन आप देखते हैं, मेरे शरीर का हर कण, मेरे समय का हर क्षण जहानाबाद को ही समर्पित है। आपका ये विश्वास आपका ये आशीर्वाद मेरी ऊर्जा है।
इस बैठक में लोक सभा प्रभारी नवीन केसरी, जिला प्रभारी बच्चा राय, लोजपा रामविलास जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन, रालोमो अध्यक्ष रविन्द्र राम, पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा, लोक सभा सह प्रभारी संजय शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष रामविनय शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष मंजू देवी, लोकसभा विस्तारक दुर्गेश चौबे, लोकसभा सह संयोजक संजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुनिता सिंहा, शंकर सिंह, संजीव कुमार, आनंद चंद्रवंशी, जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन, माधव शर्मा, जिला मंत्री राहुल वत्स, जिला मिडिया संयोजक अमृत राज उपाध्याय, जिला कोषाध्यक्ष कुंदन पाठक, सहकारिता जिला संयोजक गिरेन्द्र कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष मुन्नी चंद्रवंशी, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुजीत चंद्रवंशी मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा संजीत सिंह, रिंकू कुमारी, चंदन खत्री, मुकेश भगत, सहित एनडीए के कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।