Bakwas News

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में समारोह का आयोजन कर वितरित किया गया फलेरिया कीट

अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संचारी रोग पदाधिकारी बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित कर फलेरीया कीट का किया गया । इस किट में कुल आठ सामग्री है । वही स्टेज 5 से उपर वाले आठ लोगों को चिन्हित कर किट का वितरण किया गया ।लोगों को संबोधित करते हुए संचारी रोग पदाधिकारी बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि फलेरिया एक घातक बीमारी के तौर पर उभर रहा है। जिसे भारत सरकार के द्वारा लगातार जीरो टॉलरेंस पर काम की जा रही है। विद्यालयके साथ ही घर-घर जाकर आशा कार्यकर्ता के द्वारा फलेरियि उन्मूलन कार्यक्रम के तहत दवा का भी वितरण किया जा रहा है ।जिससे कि इसकी जड़ से समाप्ति हो सके ।यह कीट उन लोगों को दिया गया जिनका स्टेज 5 या उसके ऊपर थे।

 

इस बात की जानकारी देते हुए स्वास्थ प्रबंधक सह बीसीएम विकास दुबे ने बताया की स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फैलियर उन्मूलन कार्यक्रम में फलेरिया से सुरक्षा हेतु शनिवार को संचारी रोग पदाधिकारी के द्वारा स्टेज 5 से ऊपर वाले प्रखंड के आठ लोगों को नामित कर उन्हें किट वितरण किया गया। जिसमे मनिका देवी, महेश साहू कांति देवी बिरजू रजक,मीना देवी,लालती देवी, नूतन कुमारी सुरतिया देवी शामिल है। इस मौके पर वीबीडी मनोज कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पूजा एवम अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment