Bakwas News

भाईचारा और अमन चैन के साथ मनाया गया ईद

अरवल। जिले भर में ईद उल फितर को श्रद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया गया| इस अवसर पर इस्लाम धर्म के अनुयायियों ने ईदगाह में नमाज अदा करके अल्लाह ताला से बरकत और अमन चैन की दुआ मांगी ,नमाज अदा के बाद सबों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद उल फितर की शुभकामनाएं दी, ईद का त्यौहार भाईचारे का संदेश देता है जिससे मिलजुल कर रहने की प्रेरणा मिलती है।

 

वहीं कलेर प्रखंड स्थित कलेर छोटी मजिस्द एवं मुसेपुर मजिस्द के अलावे सभी ईदगाहों एवं मस्जिदो में एक अलग ही उल्लास देखने को मिला | वही ईद के इस त्योहार में लोगों से मिलने मुसेपुर मजिस्द पहुंचकर मैनपुरा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार शर्मा शुभकामनाएं देने पहुंचे उन्होंने हिंदू मुस्लिम एकता की बात करते हुए लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी| ईदगाह को लेकर मस्जिदों के पास पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment