Bakwas News

प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा छात्रों से रूपए लेनदेन का विडियो वायरल, कारवाई

अरवल। सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पिपरा बंगला के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र कुमार के द्वारा बच्चों से स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने के एवज में बच्चों से पैसे लेने का सोशल मडिया पर एक विडियो वायरल हुआ था। इसके उपरांत जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा इसपर संज्ञान लेते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग नीरज कुमार को निदेशित करते हुए इसकी सत्यता की जाँच कराई गई।

 

श्री निरज कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा विभाग, अरवल एवं श्री विकास कुमार, बी०पी०एम०, बी०आर०सी०, अरवल द्वारा संयुक्त रूप से जाँच के क्रम में आरोप सत्य पाया गया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी के निदेश पर नियोजन इकाई द्वारा निलंबन की कार्रवाई की जा रही है एवं विभागीय कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment