अरवल। कलेर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद भराई ब मतदाता जागरूकता अभियान चलाई गई इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केदो पर उपस्थित सेविका व सहायिकाओं के द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र के गर्भवती व धात्री महिलाओं को केंद्र पर बुलाकर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की गई साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचे सभी महिलाओं को मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान करने की अपील की गई ।
इस मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों आंगनबाड़ी केदो पर चलाए जा रहे गोद भराई व मतदाता जागरूकता अभियान में भाग लिया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर सभी आंगनबाड़ी केदो पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म की गई साथ ही आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा अपने-अपने आंगनबाड़ी केदो पर एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
उन्होंने कहा कि सभी लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले और बढ़-चढ़कर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करें चुकी मतदान आपका अधिकार है इसे कतई वंचित न हो जो भी मतदाता है वह अपने-अपने मतदान केंद्र पर निर्भीक व निडर होकर अपने-अपने मतदान केंद्र पहुंचे और लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बने हालांकि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केदो में गोद भराई व विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं से मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी लाने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि चुनाव का पर्व देश का गर्व के तहत सभी पुरुष महिलाएं व वर्ग के लोग जो व्यस्क हैं अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करें इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केदो की सेविका सहायिका समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण महिलाएं शामिल थी।