अरवल। वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य पूरा होने के बाद मंगलवार को शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्लस टू इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय बलिदाद ,उच्च विद्यालय सकरी, मध्य विद्यालय कलेर सहित प्रखंड के सभी विद्यालयों में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें अभिभावक ,बच्चों सहित काफी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए।
प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय बलिदाद के प्रांगण में आयोजित दीक्षांत कार्यक्रम का उद्घाटन डी डी सी रविंद्र कुमार, आईसीडीएस डीपीओ रचना सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रधानाध्यापक अनय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डी डी सी रविंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का आदेश निर्देश बहुत ही सराहनीय है।
पढ़ाई में बेहतर स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करने से इन बच्चों में आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है और बच्चों के प्रतिभा में निखार आता है। अनुमंडल पदाधिकारी ,डीपीओ ने भी दीक्षांत समारोह को संबोधित किया और विद्यालय प्रशासन द्वारा बेहतर शैक्षणिक माहौल देने के लिए बधाई दिया।
इस कार्यक्रम में नवमी से लेकर 12वीं तक प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
इसके अलावे उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सकरी खुर्द के प्रांगण में दीक्षांत समारोह सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण प्रकाश, सहायक शिक्षक सत्येंद्र कुमार तिवारी, अखिलेश कुमार, अविनाश कुमार, पूनम कुमारी राबिया खातून तथा नव नियुक्त बीएससी शिक्षक संतोष कुमार रोहित कुमार दीपक कुमार चंदन कुमार राजकमल पाल अर्पणा सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए।