Bakwas News

सरस्वती पूजा में डीजे पर अश्लील गाना बजाने पर होगी कार्रवाई

आमस (गया)  धर्मेन्द्र कुमार सिंह

सरस्वती पूजा को लेकर मंगलवर को गया जिले के आमस थाने में बीडीओ, थानेदार व प्रखंड प्रमुख की अगुआई में शांति समिति की बैठक हुई। थानेदार संजय कुमार व बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य ने 16 को हर हाल में मूर्ति विसर्जन करने को कहा है। जदयू अध्यक्ष रामवृक्ष प्रसाद, प्रखंड प्रमुख लड्डन खां व सरपंच कृष्णा यादव ने पूजा में डीजे पर अश्लील गानें बजाने पर रोक लगाने की मांग की है। कहा झगड़े का मुख्य कारण डीजे पर अश्लील गानों का बजाना है। इस पर पूरती तरह प्रतिबंध लगायें। साथ ही असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस नजर रखे।

 

प्रखंड में सरकारी, निजी स्कूल, कोचिंग संस्थान सहिह सौ से अधिक जगहों पर प्रतिमा रख पूजा की जाती है। लेकिन मंगलवार की शाम तक लाइसेंस के लिए सिर्फ दो जगहों से ही आवेदन आये थे। थानेदार ने लाइसेंस लेकर ही पूजा करने की अपील लोगों से की है। अधिकारियों ने गहरे जलाशय में मूर्ति विसर्जन नहीं करने की हिदायत दी है। बैठक में जिप प्रतिनिधि बब्लू कुमार, राजेश यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव, नन्हकु खां, दुलारचंद यादव, एसआई धन्नू सिंह, नवीन वत्स, विरेन्द्र यादव, मनोज दांगी, दयाल चौधरी आदि रहे।

Leave a Comment