करपी,अरवल। करपी पंचायत के वार्ड नंबर 3 में घटिया ईट से नाली निर्माण करने का आरोप स्थानीय नेता गुड्डू शर्मा ने लगाया है। इन्होंने इस मामले पर त्वरित एक्शन लेते हुए कार्रवाई करने की मांग जिलाधिकारी से की है। इन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 3 में नाली निर्माण में चार नंबर ईट का इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर इस प्रकार की ईट लगाई गई तो नाली निर्माण का स्थायित्व नहीं रहेगा तथा शीघ्र ही टूट जाएगा।
इस संबंध में पंचायत सचिव रत्नेश कुमार से पूछने पर इन्होंने बताया कि यहां पर पेवर ब्लॉक तथा नाली का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। 4:30 लाख रुपए की लागत से नाली का निर्माण एवं गली में पेवर ब्लॉक लगाया जाएगा। घटिया ईट निर्माण के संबंध में पूछे जाने पर इन्होंने बताया कि कनीय अभियंता को भेज कर इसकी जांच करवाई जाएगी।