करपी,अरवल। प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने किया। इन्होंने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाई जाने वाली इस अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग के द्वारा बनाए गए रणनीति पर विस्तार से विचार विमर्श किया तथा कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में चलने वाला यह अभियान काफी जन उपयोगी है। इसीलिए इस अभियान में लगे सभी लोग कार्य योजना के अनुसार कार्य करें तथा शत प्रतिशत लक्ष्य को सुनिश्चित करने का प्रयास करें।
यूनिसेफ के करूण मिश्रा ने बताया कि यह अभियान 11 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक चलेगा। जिसमें 10 ,12 एवं 13 फरवरी को आंगनबाड़ी तथा विद्यालय में 2 वर्ष से ऊपर सभी बच्चों को तीन प्रकार की दवा खिलाई जाएगी।
गर्भवती तथा 7 दिनों की धात्री महिला को एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को यह दवा नहीं खिलाई जाएगी। इन्होंने कहा कि हाइड्रोसील एवं हाथी पांव जैसी बीमारियों के रोकथाम में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत चलाए जाने वाला कार्यक्रम काफी कारगर साबित होगा। इसके तहत एल्बेंडाजोल, डीईसी एवं आईभरमेक्टिंग की दवा खिलाई जाएगी।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए विस्तृत रणनीति स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बनाई गई है। इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कृष्णा आशीष ,कृष्ण कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबाना हारून, बाल विकास परियोजना कार्यालय की काजल कुमारी, फार्मासिस्ट मनोज कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।