अरवल । जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में बीसीएनवी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर ग्यारह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक अरवल विद्यासागर के निर्देशानुसार वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।
निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल, के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी दस और मद्यनिषेध के काड में एक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि रामपुरचौरम थाना से 04 ( वारंटी-04 )
करपी थाना से 03 (वारंटी-03)
कलेर थाना से 02 (वारंटी-02)
मेहंदिया थाना-01 (वारंटी-01)
अरवल थाना से 01 (मग्रनिषेध के कांठ में-01) को गिरफ्तार किया गया है साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत चार हजार रु० वाहन जुर्माना वसूल की गयी है और मद्यनिषेध के तहत 14 ली0 देशी महुआ और एक मोटरसाईकल जब्त किया गया है।