अरवल । असेंबली ऑफ़ गॉड स्कूल ऑफ़ एजूकेशन सकरी अरवल 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के सम्मान में फेयरवेल सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया इसको लेकर विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय परिवार का स्नेह का प्रवाह होता रहा अपने वरीय छात्र-छात्राओं को सम्मान देने के लिए विद्यालय परिसर में ही कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अशोक कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस समय आपके माता-पिता उंगली पड़कर इस विद्यालय में नामांकन करने के लिए आए थे उन्होंने अपनी सारी जिम्मेवारी मुझे दे दी थी आप सभी हमारे पुत्र और पुत्री के समान हैं आप लोगों की खुशियां इस विद्यालय की खुशियां हैं इस विद्यालय से कई छात्र-छात्रा शिक्षा ग्रहण कर राज्य और देश के कोने-कोने में अपना परचम लहरा रहे हैं और देश की सेवा दे रहे हैं इस महत्वपूर्ण कार्य में केवल मेरा ही सहयोग नहीं बल्कि विद्यालय परिवार के साथ-साथ अभिभावकों का सहयोग भी सराहनीय रहा है।
विद्यालय के बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए एडवांस क्लासेस के तहत छठी से 12वीं तक के बच्चों के लिए आईआईटी जेईई और नीट की तैयारी आकाश और फिटजी के तर्ज पर कराई जाएगी इसका फायदा असेंबली ऑफ़ गॉड सकरी के बच्चों को मिलेगा वही टैलेंट हंट के तहत अरवल के किसी विद्यालय के बच्चे शामिल हो सकते हैं इसके तहत 80 सीट नर्सरी से 12वीं तक के लिए सुरक्षित किया गया है इसके तहत 18 लाख रुपए का स्कॉलरशिप उपलब्ध कराया जाएगा इसके लिए मार्च माह में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इन्होंने विद्यालय के द्वारा घोषित एडवांस क्लास और टैलेंट हंट की जानकारी अपने विद्यालय के बच्चों को अन्य लोगों से साझा करने का भी आह्वान किया इन्होंने कहा कि विद्यालय के सभी बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए रात दिन विद्यालय प्रबंधन द्वारा कार्य किया जा रहा है यही कारण है कि विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र छात्रा अरवल जिले के लिए एक मिसाल कायम किया है आने वाले समय में भी इस विद्यालय के बच्चे मिसाल कायम करेंगे आने वाले समय में अरवल जिले के अभिभावकों को इसका लाभ अवश्य मिलेगा।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने वरीय साथियों के सम्मान में कार्यक्रम भी आयोजित किया गया इसके तहत बच्चों ने स्टेज शो के माध्यम से सामान्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जिसके कारण विद्यालय परिसर में हर्ष उल्लास का वातावरण कायम रहा इस मौके पर 10वीं और 12वीं के छात्रों को निदेशक अशोक कुमार मैनेजर रंजना कुमारी प्राचार्य रमेश शर्मा ऊप प्राचार्य रोहित दीक्षित अनुभवी परामर्शदाता डॉ कमलेश कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया।