अरवल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी अंतर्गत स्वास्थ्य उप केंद्र वाजिदपुर में तैनात एएनएम चंचल कुमारी ने जिला पदाधिकारी से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शशिकांत पर फर्जी तरीके से अवैध निकासी का आरोप लगाया है चंचल कुमारी ने आवेदन के माध्यम से बताया की वर्ष 2009 में स्वास्थ्य उपकेन्द्र, बाजितपुर के नाम से राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जॉइंट खाता खुलवाई थी। जिसमें सचिव के रूप में एएनएम एवं आध्यक्ष के रूप में आबदा खातुन के नाम से खाता संधारित थी। लेकिन मुझे बिना सूचना के किरण कुमारी एएनएम और सीता कुमारी वार्ड सदस्य के रूप में 27 जनवरी 2023 को खाता में हस्ताक्षर का नमुना बदल दी गई उक्त खाता से 90000 रुपए की फर्जी तरीके से निकासी कर ली गई।
घोटाला तब उजागर हुआ जब मेरी प्रति नियुक्ति अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर कर दी गई प्रभार सौंपने के दौरान मामला उजागर हुआ। हालांकि इस मामले को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि आरोप बेबुनियाद है एएनएम द्वारा लगाया गया आरोप मनगढ़ंत और बेबुनियाद है हालांकि यह नाम के आरोप पर स्वास्थ्य विभाग और जिला पदाधिकारी द्वारा मामला संज्ञान में लेकर जांच कराई जा रही है।